Hardoi चोरी की घटनाओं से थर्रा उठा कटियारी क्षेत्र सोती रही पुलिस जागते रहे चोर

Hardoi कस्बा निवासी अभिषेक ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया किगंगा एक्सप्रेस-वे में उसका नाली निर्माण कार्य कराने का ठेका है।जिसके लिए कोतवाली क्षेत्र केलमकन गॉव के पास में रखा 2 कुंटल चैनल, दो फावड़ा समेत 50 हजार रुपये का सामान अज्ञातचोर शनिवार की रात उठा ले गए हैं। दूसरी घटना में गंगा एक्सप्रेस-वे में पुलिया निर्माण का कार्यकरा रहे कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा गांव निवासी आनंद पुत्र छोटेलाल की 33 पाइप शटरिंग, सरियासमेत करीब दो लाख रुपए का सामान अज्ञात चोर उठाकर फरार हो गए हैं।

देखा जाए तो हरपालपुरपुलिस रात मे भारी भरकम फोर्स के साथ ग्रस्त करती रहती है। फिर भी चोरी की घटनाएं थमने कानाम नहीं ले रही हैं। जिस पर कहीं ना कहीं हरपालपुर पुलिस की ग्रस्त पर सवालिया निशान खड़ा होरहा है। में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि घटना संज्ञान में है।

जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

http://Mirzapur में किशोर ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दादा-दादी की हत्या की, खुद को भी घायल किया

Related posts

Leave a Comment