Greater noida जनपद में बिना पंजीकरण के अवैध रुप से संचालित गेस्ट हॉउस,होटलों और बैंक्वेट हॉलों के खिलाफ जिला प्रशासन ने एकबड़ा अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के सख्त निर्देश पर जल्द ही इन पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।वही जिला प्रशासन की सख्ती के बाद इनके संचालकों में भगदड़ मच गयीं है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने बताया कि जिले में ऐसे सभी संस्थानों को चिह्नित कर लिया गया है जो बिना लाइसेंस,पंजीकरण और अन्य आवश्यक अनुमतियों के बिना संचालित हो रहे हैं।
इनमें कर चोरी, सुरक्षा नियमों और स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं।बता दे कि नगर मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम अवैध होटलों और गेस्ट हाउसों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ऐसे मामलों में संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वही अपर जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे जनपद को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में प्रशासन का साथ दें। उन्होंने कहा कि अगर कोई अवैध गतिविधि देखी जाए तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।जिला प्रशासन के इस अभियान का उद्देश्य जनपद को अवैध गतिविधियों से मुक्त करना है।यह कदम नियमों के पालन और जनपद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
प्रशासन ने साफ किया है कि नियम तोड़ने वालों पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
http://Delhi पर छाया घना कोहरा न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma