President Draupadi Murmu ने छठ पूजा पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

President Draupadi Murmu ने छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों कोबधाई और शुभकामनाएं दी हैं।श्रीमती मुर्मु ने बुधवार को अपने संदेश में कहा, “ व्रत और निष्ठा से जुड़े लोक आस्था के पावन पर्वछठ पूजा के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।उन्होंने कहा कि छठ पूजा देश के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है जिसमें सभी श्रद्धालुगण सूर्यदेवकी आराधना करते हैं। इस त्योहार पर हम प्रकृति की अनुपम देन के रूप में नदियों और तालाबों कीभी पूजा करते हैं। कठोर उपवास का यह पर्व हमें निर्मल बनाता है और आध्यात्मिक रूप से जागृतकरता है।


राष्ट्रपति ने कहा कि मानव और प्रकृति के बीच सांमजस्य का यह अनूठा पर्व हमें पर्यावरण संरक्षणके प्रति प्रेरित करता है।उन्होंने कहा ,“आइए, छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य, नदियों औरधरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है

Related posts

Leave a Comment