फिरोजाबाद, जिले मेंFake doctor लगातार मरीजों की जान के साथलगातार खिलवाड़ कर रहे है।सोमवार को एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक बार फिर एक गर्भवती महिलाकी जान ले ली।बुखार आने पर परिजन गर्भवती महिला को एक Fake doctor के यहां इलाज केलिए ले गए थे।डॉक्टर ने महिला को ऐसा इंजेक्शन लगाया जो मौत का इंजेक्शन बन गया.महिलाकी मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया।इधर डॉक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार होगया।मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया है।
Fake doctor
मामलादक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर का है.यहां माता वाली गली में रहने वाली 24 वर्षीय प्रीति राठौरपत्नी राहुल राठौर को सोमवार को बुखार आया था।वह गर्भवती भी थी। परिजन उस महिला कोसुहाग नगर स्थित Fake doctor कैलाश यादव की क्लीनिक पर ले गए।आरोप है कि कैलाशयादव ने महिला को इंजेक्शन लगाया और दवा भी दी। घर पहुंचकर महिला की तबियत और ज्यादाबिगड़ी और उसके मुंह से झाग आने लगा।कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी।
परिजन महिला केशव को लेकर डॉक्टर की दुकान पर पहुंचे लेकिन डॉक्टर पहले ही क्लीनिक बंद कर फरार हो गया
था।परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया। हंगामा की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभागकी टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थानादक्षिण प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक सील कर दियाहै।परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma