Bahraich, उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबहतालाब में फल तोड़ने के लिए गई चार बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चियों को डूबता देख ग्रामीण सभी को बचाने के लिए तालाब में कूदेलेकिन पानी अधिक होने के कारण चारों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस वउप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से सभी के शव को बाहर निकाल करपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Bahraich
नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित सतीजोर ग्राम में एक तालाब में बेली का फल लगा हुआ है। आजसुबह दस बजे के करीब ग्राम की रहने वाली माहक खां (14),सानिया (9),साहिबा खातून (12) औरसरिकुल खातून (15) फल तोड़ रही थी कि तभी पानी अधिक होने के कारण चारों तालाब में डूब गई।
आस पास के ग्रामीणों ने सभी को बचाने का भरसक प्रयास किय लेकिन अधिक पानी होने के कारणसभी की डूबकर मौत हो गई।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma