Pratapgarh में वैवाहिक समारोह में मारपीट में दो युवकों की मौत एवं एक अन्य घायल

Pratapgarh, उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरकोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान शराब के नशे में आपसमें हुई आपसी मारपीट में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस नेरविवार को यह जानकारी दी।पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि चकोड़िया गांव में शनिवाररात विदेशी गौतम की बेटी की शादी थी और लीलापुर थानाक्षेत्र के चितरी निवासी मनोज कुमारगौतम के घर से बारात आई थी।राय ने बताया कि बारात आने के बाद द्वार पूजा के दौरान शराब के नशे में आपस में कहासुनी केदौरान कुछ बारातियों से मारपीट पीट शुरू हो गई, जिसमें पवन दीप (22 ), इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीतसिंह (32) एवं विशाल (24) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नेप्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया औरइंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह कोएसआरएनहॉस्पिटल(प्रयागराज) ले जाने की सलाह दी लेकिनप्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई l घायल विशाल का उपचार मेडिकल कालेज मेंचल रहा हैlपुलिस के अनुसार पवनदीप सुलतानपुर जिले के देलियांव गांव का एवं इंद्रजीत सिंह पंजाब के जालंधरका रहने वाला था।

Related posts

Leave a Comment