Noida सलाम नमस्ते में सेहत सही लाभ कई कार्यक्रम का आयोजन

Noida सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सेहत सही लाभ कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुधवार को संस्थान परिसर में आम लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता के लिए गौतमबुद्ध नगर की बाल विकास परियोजना अधिकारी चारू अग्रवाल ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं स्मार्ट संस्था के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम में 6 दिसंबर से 15 मार्च तक टीबी की जागरूकता, टीबी चैंपियन की कहानियां एवं सरकार के द्वारा दी गई सुविधाओं की चर्चा की जा रही है।

बुधवार को कार्यक्रम के दौरान चारू अग्रवाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत सरकार ने टीबी से मुक्त के लिए इस अभियान की शुरुआत की हैं। समाज को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने के लिए हम टीबी के प्रति सामाजिक जागरूकता, इसके लक्षण एवं उपचार के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया करा रहे हैं। वहीं आईएमएस Noida के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि टीबी जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सामाजिक जागरूकता एवं सामुदायिक भागीदारी बेहद जरूरी है। सलाम नमस्ते स्मार्ट संस्था की सहयोग से इस अभियान के जरिए स्थानीय समुदाय को जागरूक करने एवं सरकारी प्रयासों को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि स्मार्ट संस्था की सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम में टीबी के प्रति सतर्कता के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर की बाल विकास परियोजना अधिकारी चारू अग्रवाल ने टीबी जागरूकता के लिए अपने विचार प्रकट किए।

Related posts

Leave a Comment