Delhi के गाजीपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Delhi के गाजीपुर इलाके में एक युवक की पत्थर औरईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया है. मृतक की पहचान दिल्ली से सटे यूपी के खोड़ा कॉलोनी निवासी दीनदयाल के तौर पर हूईहै. डीसीपी अभिषेक ने बताया कि सोमवार रात तकरीबन 12:00 बजे गाजीपुर पेपर मार्केट में एकयुवक के हत्या की सूचना मिली, सूचना मिलने के बाद गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.डीसीपी अभिषेक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टमके लिए सुरक्षित रखवाया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

Delhi

जांच के लिएगाजीपुर थाना, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने जांचशुरू की, जांच के दौरान मृतक की पहचान दीनदयाल उर्फ पवन यादव के तौर पर हुई है. पवन खोड़ाकॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर था. डीसीपी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज
खांगला गया. जिससे हत्या में शामिल चार आरोपियों की पहचान हो गई और उन्हें गिरफ्तार करलिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप, इरफान, राहुल ठाकुर और निखिल गौतम के तौर परहुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि खोड़ा कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी के साथ मिलकर
उन्होंने पवन की हत्या की है.


मुख्य आरोपी की तलाश जारी: पुलिस ने बताया कि पवन और मुख्य आरोपी ने मिलकर कारोबारशुरू किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों में झगड़ा हो गया, दोनों अलग हो गए. एक महीने पहलेमुख्य आरोपी और पवन के बीच मारपीट हुई थी. इसी बात को लेकर मुख्य आरोपी ने अपने चारसाथियों के साथ मिलकर पवन की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए.

Related posts

Leave a Comment