Gujrat अहमदाबाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की अपनीतीन दिवसीय यात्रा शुरू की जिसमें उन्होंने पहले दिन मकर संक्रांति के मौके पर स्थानीय लोगों केसाथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया।राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाह ने उत्तरायण पर्व के अवसर पर आज सुबह शहर के
मेमनगर इलाके में शांतिनिकेतन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई। गुजरात में मकर संक्रांति कोउत्तरायण भी कहा जाता है।

Gujrat
गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह के साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, शहर की महापौरप्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल और स्थानीय भाजपा नेता तथा निगम पार्षद थे।विज्ञप्ति के अनुसार शाह, उनकी पत्नी सोनलबेन और पुत्र जय शाह ने जमालपुर क्षेत्र में स्थितजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
गृह मंत्री आज घाटलोदिया इलाके में 920 आवासों और एक नए पुलिस थाना भवन की आधारशिला रखेंगे।विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि बुधवार को वह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी के एक बैराजकी आधारशिला रखेंगे और इसी स्थान से गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का उद्घाटनवर्चुअल तरीके से करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार शाह साणंद को कलोल से जोड़ने वाली दो लेन की एक सड़क को चार लेन वालीसड़क में बदलने की परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे। दोपहर में, वह शैक्षणिक संस्थान कलोलतालुका केलवानी मंडल के परिसर में एक सभागार का उद्घाटन करने के बाद कलोल के लोगों कोसंबोधित करेंगे।
http://UP हापुड़ में कार की टक्कर से बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma