Greater noida कंपनी मालिक के साथ 20 लाख की धोखाधड़ी

Greater noida में एक कंपनी मालिक को उनके ही कर्मचारी ने विश्वासघात कर 20 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया। ईकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र में स्थित कंपनी के मालिक योगेश सूद ने सोमवार रात अपने पूर्व कर्मचारी नदीम और उसके पिता महरबान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शामली निवासी नदीम ने कुछ वर्ष पहले योगेश से एक नई फर्म खोलने का प्रस्ताव रखा था। उसने दावा किया था कि वह छोटे व्यापारियों से स्क्रैप एकत्र कर उसे बेचने का काम करेगा। योगेश ने इस योजना में विश्वास जताते हुए नदीम के नाम पर फर्म की स्थापना कर दी। हालांकि, आरोप है कि नदीम ने इस फर्म का इस्तेमाल करते हुए 11.50 लाख रुपये का स्क्रैप खरीदा। लेकिन माल की आपूर्ति नहीं की। इतना ही नहीं आरोपी ने योगेश के नाम का दुरुपयोग कर अन्य व्यक्तियों से भी करीब 9 लाख रुपये हड़प लिए।

जब योगेश ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो नदीम के पिता महरबान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और शामली में फर्जी मुकदमे में फंसाने की चेतावनी दी। ईकोटेक प्रथम कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि योगेश की शिकायत पर नदीम और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment