Mahakumbh प्रयागराज में अगले महीने आयोजित होने वालेMahakumbh मेंश्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई गई है।महाकुंभ में पूरे विश्व से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘डिजिटलमहाकुंभ’ को ‘साइबर सुरक्षित’ महाकुंभ बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेशपुलिस ने साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की रणनीति बनायी है।उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयागराज में साइबर विशेषज्ञों और पुलिस के आला अधिकारियों कीएकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र में बैठक हुई जिसमें कुछ साइबर विशेषज्ञ डिजिटल माध्यम से भीजुड़े रहे।
Mahakumbh
कुमार ने कहा, ‘Mahakumbh में साइबर अपराध से लड़ने के लिए हमने एक बहुआयामी रणनीति बनाई हैजिसमें पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)- कानपुर जैसेविशेषज्ञ संस्थानों से साइबर विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है।’उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) भानु भास्कर की अध्यक्षता में हुईबैठक में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर, अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध), पुलिस आयुक्तप्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला एवं साइबरविशेषज्ञ शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान साइबर सुरक्षा के संबंध में विचार-विमर्श किया गया एवं अन्यआवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
तमिलनाडु में Bus accident में 40 तीर्थयात्री घायल
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma