प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Indian Farmer’s Union (भाकियू) सेजुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यमुना नदी के विभिन्न घाटों पर बालू खनन की अनुमति देने समेतविभिन्न स्थानीय मांगों को लेकर सोमवार को यहां कंजासा में जल सत्याग्रह शुरू किया।Indian Farmer’s Unionकी युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष अनुज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि संगठन के हजारोंकार्यकर्ता अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आज (सोमवार) से जल सत्याग्रह पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा, ”हमारी प्रमुख मांगों में यमुना नदी के बालू के घाटों का पट्टा निषाद व मल्लाहों कोदेना और तहसील व जिला स्तर पर किसानों के लंबित मामलों का तत्काल समाधान शामिल है।”सिंह ने कहा, ”यह प्रदेश का नहीं बल्कि प्रयागराज जनपद से जुड़ा आंदोलन है, जिसमें यमुनापार केहमारे कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा यहां के घाटों को चालू नहीं करने सेयहां के लोग भुखमरी के कागार पर पहुंच गए हैं और वे किसी तरह दो वक्त की रोटी की व्यवस्थाकर पा रहे हैं। यही वजह है
Indian Farmer’s Union
कि यहां के युवा रोजगार के लिए दिल्ली और मुंबई की ओर पलायन कररहे हैं।”उन्होंने कहा, ”इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण जिन मकानोंको गिरा रहा है, उन मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाए।”उन्होंने चेतावनी दी कि बिना मुआवजा दिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को काम नहीं करने दियाजाएगा।सिंह ने कहा, ”इसी तरह, सोरांव तहसील के अंतर्गत एक पुराने शनिदेव मंदिर पर दबंगों ने पिछलेडेढ़ साल से कब्जा कर रखा है।
हमारी प्रशासन से मांग है कि मंदिर से कब्जा तत्काल खाली करायाजाए।”उन्होंने कहा, ”जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती, हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और आने वालेसमय में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://नोएडा घूमने आई थी foreign tourist और गुम हो गया मोबाइल फोन