इटावा में श्रद्धालुओं से भरी Bus की ट्रक से टक्कर,एक मरा, दस घायल

श्रद्धालुओं से भरी एक Bus में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में आगरा लखनऊएक्सप्रेस वे पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक Bus में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसेमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यह हादसा देर रात माइल स्टोन 131 के पासकरीब दो बजे हुआ

जब बस में असमान्य आवाज आने पर ड्राइवर और कंडक्टर बस को हाइवे परखड़ी कर Busमें आ रही आवाज की वजह जानने का प्रयास कर रहे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक नेBus को टक्कर मार दी।इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि दस गंभीर रुप से घायल हो गये।

सूचना मिलने परथाना प्रभारी मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं कोएंबुलेंस के माध्यम से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भिजवाया। Bus में 50 यात्री सवार थे। बताया जारहा है कि राजस्थान से श्रद्धालुओं का एक जत्था मथुरा में दर्शन के बाद राम नगरी अयोध्या केलिये जा रहा था।

मृतक की शिनाख्त नवरंग नामक श्रद्धालु के तौर पर की गयी है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://इटावा में श्रद्धालुओं से भरी Bus की ट्रक से टक्कर,एक मरा, दस घायल

Related posts

Leave a Comment