Noida में 25 किलो ganja के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा

ganja

Noida में उड़ीसा व बिहार से ganja लाकर एनसीआर में सप्लाईकरने वाले गिरोह के तीन अंतरर्राज्य ganja तस्करों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनके पास से 24 किलो 500 ग्राम ganja बरामद हुआ है। पकड़े गए गांजे की करीब 3 लाख रूपये है।डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना सेक्टर-24 प्रभारी धु्रव भूषण दुबे की टीम ने शिवम मार्केट केपास से तीन अंतरर्राज्य ganja तस्कर अपूर्व राज पांडे पुत्र राजकिशोर पांडे, ऋषि राज पुत्र प्रमोदकुमार व आयुष गुप्ता पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया।

इनके पास से 24 किलो 500 ग्रामganja बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी हाल में सेक्टर-62 के बी ब्लॉक में रह रहे हैं। तीनों आरोपियोंने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा व बिहार से गांजा वीआईपी बैग व अटैची में भरकर लाते हैं।चेकिंग से बचने के लिए वहganjaके पैकेट के ऊपर कपड़े रख लेते हैं।

इस कारण पुलिस को उन परशक नहीं होता। उन्होंने बताया कि पहले वह हैदराबाद राज्य में गांजे की सप्लाई करते थे। हैदराबादमें पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद वह जमानत पर छूट कर नोएडा चले आए। यहां पर वह नोएडा-दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ganja की सप्लाई करते हैं।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करइन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://नोएडा घूमने आई थी foreign tourist और गुम हो गया मोबाइल फोन

Related posts

Leave a Comment