Hindon River को पुनर्जीवित करने के लिए ज्ञापन

Hindon River

Noida।हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया कि जिला गौतम बुद्ध नगर मेंग्रेटर नोएडा के हरनंदी नदी( हिंडन)को भी पुनर्जीवित किया जा सकता है जिसमें Hindon River फ्रंट आकर्षक निर्माण किया जा सकता है।हिंडन नदी एक सहायक नदी है इसका उद्गम सहारनपुर से ग्रेटर नोएडा यमुना नदी में मिल जाता है।इसमें बढ़ते प्रदूषण के कारण ऑक्सीजन की मात्रा घटती जा रही है।नदी में बढ़ता कॉलोनी का अतिक्रमण व औद्योगिक इकाइयों का कचरा इस नदी को दूषित कर रहा है।


नदी के क्षेत्र में हरित घना वन क्षेत्र व सामाजिक संगठनों द्वारा वृक्ष रोपण किया गया जिससे जिले का वायु प्रदूषण भी कम होगा और इसको एक टूरिज्म क्षेत्र भी बना सकते हैं।गाजियाबाद की सीमा से गौतम बुद्ध नगर यमुना क्षेत्र तक एक अच्छा बेहतर वोट का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।जिले में एकयूआई स्तर भी घटेगा

जिससे क्षेत्र में आम जनमानस के स्वास्थ्य में सुधार होगा।इससे नदी में हो रहे अतिक्रमण पर भी रोक लगेगी।

Hindon River को पुनर्जीवित करने के लिए ज्ञापन

Related posts

Leave a Comment