Mathura मथुरा के बीच रेल परिवहन फिर से बहाल हो गया है, जो एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बाधित हो गया था। आगरा में डिविजनल रेलरोड चीफ कार्यालय के विज्ञापन अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ”गुरुवार रात 10.30 बजे तीसरी लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया और दिल्ली से आने वाली एक मालगाड़ी को इस लाइन से गुजारा गया.”
Mathura Rail transport
उन्होंने कहा, “तीसरी लाइन बहाल होने के साथ ‘अप और डाउन लाइन’ पर यातायात सुचारू रूप सेचालू है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेन तीसरी लाइन से गुजर चुकी हैं। हालांकि, पहली और दूसरीलाइन की बहाली का कार्य अभी जारी है। इन दोनों लाइन को बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा।”उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मथुरा-पलवल खंड पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशनों केबीच बुधवार को शाम सात बजकर 54 मिनट पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से इस
लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया था।अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से पहली तीन लाइन के बाधित होने केबाद चौथी लाइन के जरिए गाड़ियों को गुजारा गया।
रेलवे को कुछ ट्रेन निरस्त करनी पड़ी थीं यादर्जनों ट्रेन के मार्ग परिवर्तित करने पड़े थे।मालगाड़ी के पटरी से उतरने से इस मार्ग पर करीब 30 ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुई थीं। करीब 500कर्मचारियों को पटरियां साफ करने के काम में लगाया गया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma