Greater noida के हाईराइज सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हुआ।बालकनी में खेलते समय 14 साल के एक बच्चे की नीचे गिरकर मौत हो गई है। बच्चा 14वें फ्लोरपर अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था।पुलिस के मुताबिक बच्चा खेलते वक्त अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। इस घटना मेंबच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मचगया है।
Greater noida बालकनी में खेलते समय 14 साल के बच्चे की नीचे गिरकर मौत
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हादसे के बारे में सूचना मिलीथी। बताया गया था कि पैरामाउंट इमोशंस हाउसिंग सोसाइटी में 14 साल का एक बच्चा अपने फ्लैटकी बालकनी में खेल रहा था। खेलते वक्त वह बालकनी से नीचे गिर गया। इस घटना में बच्चे कीमौत हो गई।पुलिस ने बताया कि बच्चे की उम्र करीब 14 वर्ष है और उसका नाम प्रांशु है। पुलिस फिलहालमामले की जांच कर रही है।गौरतलब है कि हाईराइज सोसाइटी से गिरकर मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहलेभी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बच्चों और बुजुर्गों की ऐसे ही हादसों में जान जा चुकी है।
हर बार यह देखने को मिला है कि बालकनी में लगे लोहे के ग्रिल काफी की छोटी हाइट होने कीवजह से हादसे हो रहे हैं।इसके लिए संबंधित अथॉरिटी से कई बिल्डरों को बताया गया है कि वह अपनी बिल्डिंग में मानकों केहिसाब से ही बालकनी में लोहे की रेलिंग लगवाएं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। इसके साथ-
साथ परिजनों को भी अपनी सोसाइटी में काफी ऊंचाई वाले फ्लैट में जाल लगवाने के लिए जागरूककिया जा चुका है।
Delhi में वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई बहुत खराब
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma