Rajasthanके हनुमानगढ़ जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर नहरमें गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि कार शुक्रवार दोपहर को नहर में गिरी थी। कार को शनिवार सुबह नहर से बाहरनिकाला गया।उन्होंने बताया कि कार में से मदन सिंह (36) और उसकी पत्नी ममता (32) के शव बरामद किएगए।उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।क्षेत्राधिकारी (संगरिया) करण सिंह ने बताया कि कार इंदिरा गांधी फीडर नहर के किनारे राठीखेड़ा पुलसे गुजर रही थी और तभी वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
Rajasthan
उन्होंने बताया कि कार के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने कार को नहर में गिरते देखा औरकिसानों को इसकी सूचना दी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमऔर स्थानीय गोताखोरों ने नहर में कार की तलाश शुरू की। शुक्रवार रात को तलाश अभियान रोकदिया गया और शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि कार को रस्सियों की मदद से खींचा गया और नहर से बाहर निकाला गया।
Greater noida में खेलते समय सोसाइटी के फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, मौत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma