Ghaziabad, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेमो डिसूजा पर पांच करोड़ रुपयेकी धोखाधड़ी का मुकदमा अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में चलेगा।शिकायतकर्ता के अधिवक्तामोहनीश जयंत ने बताया कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने सिहानी गेट थाने में आठ साल पहलेधोखाधड़ी के मुकदमे में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। रेमो ने हाईकोर्ट सेनिचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन अदालत ने राहत देने से इन्कार
कर दिया था। रेमो डिसूजा पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता सत्येंद्र त्यागी से फिल्म के निर्माणके लिए पांच लाख रुपये की मांग की।
Ghaziabad
यह भी कहा कि बहुत बड़ी फिल्म है, जिसमें काफी लाभहोगा। पांच करोड़ लगाओगे तो 10 करोड़ रुपये दूंगा। एक वर्ष में रकम लौटा दूंगा। रेमो की बात पर
भरोसा करते हुए सत्येंद्र त्यागी ने दो करोड़ रुपये नकद और तीन करोड़ रुपये चेक के माध्यम सेदिए। आरोप है
कि कोरियोग्राफर ने रुपये लौटाने के स्थान पर शिकायतकर्ता को अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसादपुजारी से फोन करवाकर रुपये नहीं मांगने की धमकी दिलवाई थी।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi स्वाति मालीवाल ने किया बुराड़ी का दौरा, उजागर की क्षेत्र की दयनीय स्थिति