Mumbai अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बीते दिनों से पर्सनललाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा सोशल मीडिया पर सामनेआकर एक्ट्रेस और अपने पिता अश्विन वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगा रही थीं। ऐसे में रुपाली ने50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अब मानहानि का मुकदमा होते ही ईशाघबराई हुई है। भले ही ईशा ने इस पर कोई बयान नहीं दिला लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्रामअकाउंट को पब्लिक से प्राइवेट कर लिया है।
Mumbai
ईशा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रो पड़ी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह रुपालीगांगुली के आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। रुपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा के इंस्टाग्रामअकाउंट पर 15.8 फॉलोअर्स थे और ये एक वैरिफाइड अकाउंट था। पहले उनका अकाउंट हर कोईदेख सकता था। अब उन्होंने इसे प्राइवेट कर लिया है। रुपाली ने अब उस पर मुकदमा दायर किया।मुकदमे में 50 करोड़ के हर्जाने की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि ईशा के सार्वजनिक दावों नेरुपाली की पर्सनल और प्रोफेशनल प्रतिष्ठा को गलत तरीके से धूमिल किया है। ईशा ने अपने वीडियोमें रुपाली के बेटे रुद्रांश का भी जिक्र किया था और माफी मांगी थी। यही वजह है कि रुपाली नेकानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।
गौरतलब है कि ईशा ने रुपाली और अश्विन के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया किअनुपमा एक्ट्रेस का अश्विन के साथ संबंध था और उसने उसके माता-पिता की शादी तोड़ दी थी।उन्होंने यह भी दावा किया कि रुपाली कंट्रोलिंग थीं और अपमान करती थीं। ये भी दावा किया किरुपाली ने उसे और उसकी मां दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi एयरपोर्ट पर 7 किलो हेरोइन बरामद, 29 करोड़ बताई जा रही कीमत