Noida पुलिस ने पारदी उर्फ शिकारी गैंग के तीन बदमाशों कोगिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इस गैंग के लोग मध्य प्रदेश
के गुना जिले के रहने वाले हैं।इस जिले में 8 से 10 गांव में पारदी उर्फ शिकारी गैंग के लोग रहते हैं, जो अलग-अलग राज्यों मेंगैंग बनाकर रेकी करके चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गैंग के शातिर, लूटे गएजेवरात को गलाकर दूसरा आभूषण तैयार करते हैं और वापस लेकर चले जाते हैं।नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तारकिया।
Noida
इनके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए। पुलिस ने इनामी हिमांशु वर्मा और मयूरकुमार के साथ आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा को सेक्टर-51 स्थित मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिसने हिमांशु वर्मा और मयूर कुमार के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा बरामद किया। इन पर अलगअलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।पुलिस दोनों के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। पुलिस ने बताया है कि मध्य प्रदेश में गुना जिलेमें 8-10 गांव पारदी और शिकारी गैंग के हैं,
जो अलग-अलग समूह बनाकर देश के अलग-अलगराज्यों में जाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ कररही है और अन्य जानकारियां जुटा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi स्वाति मालीवाल ने किया बुराड़ी का दौरा, उजागर की क्षेत्र की दयनीय स्थिति