Noida ।आज अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर सेक्टर 39, नोएडा में सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं और मासूम भोली भाली बच्चियों के साथ घिनौने, दर्दनाक, शर्मनाक जैसे अपराध कम होने की बजाय, दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।हमें अपने बच्चों को शुरू से ही ऐसे संस्कार देने चाहिए,की वह नशा आदि से दूर रहे।क्योंकि नशीले पदार्ध, शराब आदि पीने से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की विकृत मानसिकता हो जाती है ।
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस
इसी कारण ऐसे अपराध को बहुत बढ़ावा मिलता है।ऋतु भारद्वाज, नोएडा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको अगर किसी महिला बच्ची के साथ कुछ गलत होता देखते है, तुरंत उसकी सहायता कर उनके परिवार जन एवं पुलिस को सूचित करना चाहिए।घरेलू हिंसा अगर किसी महिला के साथ हो रहा है,तो उसका साथ दे, परिवार जन को समझा कर बढ़ती हुई समस्या को खत्म करने में सहयोग दे । इस बार महिला स्वस्थ एवं स्वच्छता संबंधित सैनिटरी पैड एवं फल आदि का वितरण भी किया ।
सरकार इससे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दे, सोशल मीडिया पर छोटे छोटे बच्चों को देखने में एवं खुले में नशीले पदार्थ आदि सेवन पर प्रतिबंध लगाए।भाइयों हम सबकी है ।यह कार्यक्रम सबके सहयोग सीमा रावत, जिला प्रभारी, महत्वपूर्ण भूमिका, मीना गौतम, जिला महा सचिव, रेहाना अल्वी एवं पूजा अवाना, नोएडा देहात इकाई उपस्थित रहे।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi स्वाति मालीवाल ने किया बुराड़ी का दौरा, उजागर की क्षेत्र की दयनीय स्थिति