ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ई-ऑफिस E-office प्रणाली शुरू, अब ऑनलाइन होगा फाइल वर्क

E-office ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ई-ऑफिस E-office प्रणाली शुरू, अब ऑनलाइन होगा फाइल वर्क

ग्रेटर नोएडा, 19 जून 2025: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार से ई-ऑफिस E-office प्रणाली लागू कर दी है, जिसके तहत अब सभी फाइल वर्क ऑनलाइन होंगे।

इस कदम से फाइलों की मंजूरी में देरी कम होगी और कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी। प्राधिकरण के सभी स्थायी कर्मचारियों और अधिकारियों की ईमेल आईडी तैयार हो चुकी हैं, जबकि डिजिटल साइन भी बनाए जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी विभागों को ई-ऑफिस E-office में बदला जा रहा है। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) इस प्रणाली को लागू कर रहा है, और उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीईसीएल) नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है।

e-office
GNIDA E-Office

ई-ऑफिस E-office से अधिकारी और कर्मचारी कहीं से भी फाइलों को साइन और अप्रूव कर सकेंगे, जिससे समय और तारीख का रिकॉर्ड भी दर्ज होगा। शासन की टीम इसकी निगरानी करेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी विभागों को ई-ऑफिस E-office पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि प्राधिकरण की 55 हजार से अधिक फाइलों को स्कैन कर डाटा बैंक तैयार किया जा चुका है, जिसका उपयोग निवेश मित्र और अन्य आवेदनों के निस्तारण में होगा।

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि ई-ऑफिस E-office से कामकाज में पारदर्शिता आएगी और फाइलों की स्थिति का पता चलता रहेगा, जिससे जनता को सुविधा होगी।

यह प्रणाली फाइलों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने में मदद करेगी। जरूरत पड़ने पर फाइलें अन्य सरकारी विभागों को भी तुरंत भेजी जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

ग्रेटर नोएडा में लोहा लूट गिरोह का भंडाफोड़, सरगना तनु सहित नौ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान

Follow this page: @UNNEWS_24X7

ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!

Related posts

Leave a Comment