Greater noida
Greater noida, थाना दादरी क्षेत्र में स्थित लोहारली टोल प्लाजा के बूम बैरियरको तोड़कर एक डंपर चालक वहां से चला गया। टोल मैनेजर ने जब विरोध किया तो दो लोगों ने उसेधमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अरिजीत दास गुप्ता (टोल मैनेजर) लोहारली नेथाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 सितंबर को एक डंपर टोल प्लाजा पर आया। डंपर के आगे केनंबर प्लेट पर कपड़ा बंधा हुआ था, जबकि पीछे के नंबर प्लेट पर कालिख पोती गई थी। उनकेअनुसार तेज रफ्तार डंपर ने टोल चुकाने की बजाय बैरियर को टक्कर मारकर आगे निकल गया।
उनका आरोप है कि डंपर को बिना टोल के निकलवाने में अमित कुमार तथा मोहित अधाना का हाथहै। दोनों डंपर के आने से पहले ही काली स्कॉर्पियो मे सवार होकर टोल पर खड़े हो गए थे। पीड़ितका आरोप है कि जब प्लाजा मैनेजर रजनीकांत त्रिवेदी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मोहित औरअमित दोनों ने आकर उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस सूत्र बताते हैं कि कई किसान नेता और माफिया दादरी टोल पर बिना टोल चुकाए वाहनों कोनिकलवाने के धंधे में संलिप्त है।
टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कई बार पुलिस से शिकायत की,लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टोलप्लाजा से रोज लाखों रुपए की कमाई माफिया कर रहे हैं। ये लोग कमर्शियल वाहनों से पैसा लेकरउन्हें दबंगई के बल पर बिना टोल चुकाए टोल प्लाजा से पास करवाते हैं। कई बार टोल प्लाजा परदुर्घटनाएं हो चुकी है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Noida बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर Congress कार्यकर्ताओं काप्रदर्शन