Aap के राज्यसभा सदस्य Sanjay singh ने बुधवारको कहा कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद Arvind Kejriwal एक बार फिर आम आदमी की तरहरहेंगे। वह 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे। उन्हें मिली सुरक्षा एवं अन्य सरकारीसुविधाओं को भी वे छोड़ेंगे। उन्होंने केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा बताते हुए इस पर चिंता जताईहै।संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में मिलने वाली सभी सुविधाओं को छोड़ेंगे।
ऐसा देखने में आता है कि नेता पद छोड़ने के बाद भी उन सुविधाओं को पाने के लिए वर्षों तकलड़ाई लड़ते हैं। अपने सरकारी आवास तक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते। अभी यह तय नहींहुआ है कि Kejriwal कहां रहेंगे। Sanjay singh ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर कई बार हमला होचुका है। उनकी सुरक्षा को खतरा है। इसलिए पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें सुरक्षा रखने के लिए कहागया, लेकिन उन्होंने सरकारी सुरक्षा छोड़ने का फैसला किया है।
सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे Kejriwal
Sanjay singh ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली की जनता बहुत दुखी और गुस्से मेंहै। लोग पूछ रहे हैं कि Kejriwalको इस्तीफा देने की जरूरत क्या थी। उन्होंने ईमानदारी से दिल्लीके दो करोड़ लोगों की सेवा की है। ऐसे में उनको इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, लेकिन दो साल सेभाजपा लगातार Kejriwal को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठेआरोप लगाए गए, जबकि एक भी रुपये का सबूत अब तक नहीं मिला है। जिस पीएमएलए के मामले
में जमानत मिलना लगभग नामुमकिन है, उसमें अरविंद Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी।
आप नेता ने कहा कि अब दिल्लीवालों को सोचना है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं होंगे तो दिल्ली मेंमिल रही मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा योजनाका क्या होगा। भाजपा कहती है कि मुफ्त सुविधाएं बंद होनी चाहिए और दिल्लीवालों को मुफ्तखोरकहकर बदनाम करती है। भाजपा दिल्लीवालों को मिल रही सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश के इकलौते नेता हैं, जो अपनी ईमानदारी पर वोट मांग रहे हैं। पार्टीको पूरा भरोसा है कि वह जनता की अदालत से प्रचंड बहुमत पाकर अपनी ईमानदारी का प्रमाण पत्रलेकर आएंगे।
राजनीतिक नौटंकी कर रही आप : भाजपाभाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक नौटंकी कर रही है। भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि इसके लिए लंबी स्क्रिप्ट लिखी गई है, जोलंबे समय तक चलेगी। आम आदमी पार्टी आगे भी इसी तरह की नौटंकी करती रहेगी। सचदेवा नेसंजय सिंह की प्रेसवार्ता के बाद कहा कि इस्तीफा देना, आतिशी को सीएम बनाना और फिर घरखाली करने की बात करना इसी नौटंकी का हिस्सा है। अब अरविंद केजरीवाल आगे भी इस तरह कीबातें करते रहेंगे। दिल्ली में अगले 15 दिन तक यही चलेगा। आप को झूठ बोलने में महारत है।
राजधानी में शिक्षा, स्वास्थ्य के नाम पर कुछ नहीं किया गया।
शराब, स्कूल, पैनिक बटन के नामपर भ्रष्टाचार किया गया है। अब आप नेता जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida International Airport ने ईवी चार्जिंग ढांचे के लिए स्टेटिक के साथ किया समझौता