Ghaziabad में Wave City बिल्डर के खिलाफ किसानों ने Strike शुरू कर दिया

Ghaziabad में Wave City बिल्डर के खिलाफ किसानों ने बुधवारको धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने Wave City के मेन गेट को घेरकर बंद कर दिया और वहींधरने पर बैठ गए।एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड पहुंचे हुए हैं, तोवहीं दूसरी तरफ किसानों के इस हंगामा से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। मौके पर बड़ीसंख्या में पुलिस बल मौजूद है और किसानों को समझकर गेट खोलने की कोशिश की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ लंबे समय से डेढ़ दर्जन गांवों के किसानआंदोलन कर रहे हैं। लेकिन किसानों की समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है, जिससेनाराज किसान बुधवार को Wave City के गेट पर पहुंच गए और रोड जाम करके धरने पर बैठ गए।भारतीय किसान संगठन व किसान संघर्ष समिति के बैनर तले कई गांवों के किसानों ने Wave City केमेन गेट को घेर लिया है। किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूदहै। पुलिस के आला अधिकारी किसानों को समझाकर गेट से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।किसानों का कहना है कि बिल्डर ने जो लिखित व मौखिक समझौते किये हैं वो अब से लगभग आठसाल पहले लागू किए जाने थे।

Wave City

लेकिन आज तक उन समझौतों को बिल्डर द्वारा अमल में नहीं लायागया। सरकार द्वारा बिल्डर को लाइसेंस देकर 20 साल से किसानों को बंधक बना कर रख दियागया है।किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा तय नहीं किया गया है। प्रभावित किसानों को घोषित आठप्रतिशत प्लॉट नहीं दिए गए हैं। भूमिहीनों को घोषित फ्लैट या प्लॉट नहीं दिए गए। प्रभावितकिसानों के परिवारों को रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से गांवों का समग्रविकास नहीं हो पा रहा है। समझौते में सभी प्रभावित किसानों को शामिल नहीं किया गया।

Related posts

Leave a Comment