दिल्ली में धूप खिलने के बावजूद ठंड बरकरार, तेज हवा से एक्यूआई में हुआ सुधार

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर कम होता हुआ दिख रहा है,
लेकिन तेज हवाओं की वजह से मौसम अभी भी ठंडा बना हुआ है.


वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस,
गुरुग्राम 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस देखने

को मिला. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले 4-5 दिन के भीतर बारिश होने के आसार हैं,
जिसके बाद न्यूनतम तापमान में फिर से कमी देखी जा सकती है. इसके अलावा हवा की तेज रफ्तार के
कारण शुक्रवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 136 दर्ज किया गया, जो कि
मध्यम श्रेणी में आता है.


वहीं फरीदाबाद में 127, गुरुग्राम 186, गाजियाबाद में 112, ग्रेटर नोएडा में 140 और नोएडा में
एक्यूआई 113 दर्ज किया गया है. इसके अलावा राजधानी के इलाकों की बात करें तो बवाना में 210,
अलीपुर में 107, शादीपुर में 153, एनएसआईटी द्वारका में 141, डीटीयू में 150, सिरी फोर्ट में 141,
मंदिर मार्ग में 121, आरके पुरम में 135, पंजाबी बाग में 169, नॉर्थ कैंपस डीयू में 141, मथुरा मार्ग में
106, आईजीआई एयरपोर्ट में 108, जेएलएन स्टेडियम में 110 और नेहरू नगर में एक्यूआई 156 दर्ज
किया गया है.


उधर द्वारका सेक्टर 8 में 169, पटपड़गंज में 131, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 130, अशोक विहार
में 132, शनिवार में 126, जहांगीरपुरी में 180, रोहिणी में 137, विवेक विहार में 155, मेजर ध्यानचंद
नेशनल स्टेडियम 120, नरेला में 128, ओखला फेज टू में 124, वजीरपुर में 169, श्री अरबिंदो मार्ग में
115, पूसा में 182, मुंडका में 171, आनंद विहार में 167, बुराड़ी क्रॉसिंग में 135, न्यू मोती बाग में
144, आईटीओ में 87, आया नगर में 99, लोधी रोड में 100 और नजफगढ़ में एक्यूआई का स्तर 82
रहा.

Related posts

Leave a Comment