डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिला रुका हुआ पेंशन, सीएम केजरीवाल ने मांगी माफी


“डीटीसी के सभी रिटायर्ड बुज़ुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी लाया हूं- आपकी सारी बकाया पेंशन आपके खाते में
चली गई है. देरी के लिए माफी चाहता हूं. मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज हो. पर आपका बच्चा हूं. देरी
के लिए माफ कर देना.”


अरविंद केजरीवाल बोले, हमारी सरकार आने के बाद हम लोगों ने डीटीसी के लिए अलग से अपनी
सरकार से बजट दिया और उसके बाद से हर महीने आप सभी को पेंशन मिल रही थी, कोई दिक्कत नहीं
आई. लेकिन पिछले एक डेढ़ साल से आपको जो दिक्कत आ रही है थी उसके लिए मैं आपसे कुछ कहना
चाहता हूं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं दिल्ली के लोगों के लिए काम करने
का पूरा प्रयास कर रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार मेरे काम में हर कदम पर अड़चन लगा रही है.”

जानकारी के अनुसार कई महीने तक का पेंशन जनवरी तक लंबित हो गई थी, सभी पेंशन का भुगतान 8
फरवरी 2024 को हो गया है. इसपर सीएम ने कहा, “मुझे माफ करिए अगर आगे भी दिक्कत आएगी तो
मुझ पर विश्वास रखना. मैं यकीन दिलाना चाहता हूं जब तक केजरीवाल है आप किसी को परेशान होने
की जरूरत नहीं है.”

Related posts

Leave a Comment