Electricity bill चार करोड़, एसएमएस भेज कहा समय पर करें भु्गतान नहीं तो…

Noida, गर्मियों में Electricity bill का ज्यादा आना आम बात है, लेकिन इतनाज्यादा आना कि Electricity bill देखकर कोई भी आदमी के होश उड़ जाएं। बिजली विभाग का ऐसा हीकारनामा सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 122 के एक शख्स को तीन महीने का बिजली बिल 4करोड़ रुपए से ज्यादा मिला है। शिकायत करने पर बिजली वितरण कंपनी ने इसके लिए गलत मीटररीडिंग को जिम्मेदार ठहराया है और इसमें सुधार करने की बात कही है।


जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर के मकान नंबर सी-103 में रहने वाले बसंत शर्मा को बिजलीकंपनी से एक अलर्ट एसएमएस मिला, जिसमें लिखा था कि उनका तीन महीने का बिजली बिल-9अप्रैल से 18 जुलाई तक 4, 02, 31, 842.31 रुपए है और Electricity bill रकम जमा करने की अंतिम तारीख24 जुलाई है। इस एसएमएस में कहा गया था कि अगर भुगतान नियत तारीख में किया जाता है, तोग्राहक कुल रकम पर 2.8 लाख रुपए की छूट पा सकता है।

Electricity bill चार करोड़


शर्मा ने बताया कि वह इतना Electricity bill देखकर हैरान हैं। उन्होंने बताया कि घर मौजूदा वक्त मेंकिराए पर है। मेरा किराएदार, जो घर से काम करता है, बिलिंग अवधि के दौरान घर में रहने वालाएकमात्र व्यक्ति था। वह बुनियादी बिजली के उपकरणों का उपयोग करता है। चूंकि वह शहर से बाहरहूं, इसलिए एसएमएस मिलते ही वह डिस्कॉम के जूनियर इंजीनियर को फोन किया।

उन्होंने भरोसादिलाया है कि बिल की गड़बड़ी को ठीक किया जाएगा।बसंत शर्मा भारतीय रेलवे के कर्मचारी हैं और इस वक्त आधिकारिक प्रशिक्षण के लिए शिमला में हैं।उन्होंने कहा कि Electricity bill उनकी पत्नी प्रियंका के नाम पर जारी किया गया था। बिलElectricity bill से पता चलता हैकि 85, 936 यूनिट की आखिरी मीटर रीडिंग 8 अप्रैल को ली गई थी और 1, 476 रुपये काभुगतान 22 जून को किया गया था।

18 जुलाई को ली गई वर्तमान मीटर रीडिंग 90, 144 यूनिटथी। इसमें 4.02 करोड़ रुपए का बकाया, मानक कटौती के बाद गणना की गई शुद्ध रकम 3.98करोड़ रुपए और देय राशि 3.75 लाख रूपए बताई है।इलाके के प्रभारी कार्यकारी इंजीनियर शिवम त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां दुर्लभ हैं औरबिजली विभाग ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया। त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में मीटर रीडिंगसही तरीके से नहीं ली गई थी।

मामले को इलाके के एसडीओ के संज्ञान में लाया। उन्होंने कर्मचारियोंको नई रीडिंग लेने और नया बिल जारी करने का निर्देश दिए हैं।

http://Noida : एसी में ब्लास्ट के चलते Food Packaging Company में लगी Fire

Related posts

Leave a Comment