Noida, थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक महिला को Digital arrest करकेउनसे 59 लाख 54 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है।पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक महिला ने थाना साइबर क्राइम मे रिपोर्ट दर्जकराई थी कि उसके द्वारा भेजे गए पार्सल में ड्रग्स होने का झांसा देकर कुछ लोगों ने कस्टम औरसीबीआई अधिकारी बनकर उसे अपने झांसे में लिया, तथा उन्हें डरा धमकाकर कई दिनों तकडिजिटल अरेस्ट करके रखा, और उनके खाते से अपने खाते में 59 लाख 54 हजार रुपए ट्रांसफरकरवा लिया।
Noida Digital arrest
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाना पुलिस नेमंगलवार को शिवचरण गंगवाल पुत्र प्रेमचंद गंगवाल निवासी संगम विहार दिल्ली को गिरफ्तार कियाहै। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया किआरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए रूपए को
विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए उसने अपने साथी आकाश जैन निवासी इंदौर को25 हजार रुपए महीने किराए पर अपना अकाउंट देता था।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Navratri festival में गरबा की ताल और डांडिया की खनक पर थिरके लोग