गुरुवार रात रकाबगंज में रामलीला के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
जीआरपी का सिपाही मंच पर पहुंच गया। वहां जाकर वह हंगामा करने लगा। रावण से भिड़ गया, उसने
कहा मैं हनुमान का भक्त हूं। माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा। एसपी जीआरपी ने वीडियो वायरल होने
के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया है।
रामलील मैदान में रामलीला का मंचन हो रहा है। गुरुवार को रात करीब नौ बजे जीआरपी थाने में तैनात
सिपाही हरिशचंद मंचन देखने पहुंचा था। तभी सीताहरण का मंचन हो रहा था। ऐसे में सिपाही मंच पर
पहुंच गया। रावण का किरदार निभा रहे कलाकार से भिड़ गया। कहने लगा कि सीता माता को ले जाने
नहीं दूंगा। जैसे तैसे लोगों ने रउसे समझाकर अलग किया। इसके बाद वो मंच के किनारे पर खड़ा हो
गया। विधायक और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडलेवाल ने सिपाही को हटाया। मगर, वह
नहीं माना। पुलिस कर्मियों ने सिपाही को बड़ी मुश्किल से हटाया। सिपाही का वीडियो वायरल होने के
बाद जीआरपी ने सिपाही हरिश्चंद्र को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
दिए हैं।