Bihar में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय ट्रैवल औरटूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सम्राट
अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर-2024 का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में लगी विभिन्न प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संबंधितउत्पाद और सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। Bihar के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा नेमुख्यमंत्री का प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवंपर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री सतपाल जीमहाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।
Bihar
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने Bihar में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभवमदद का भरोसा दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार निश्चित रूप से असीमसंभावनाओं वाला प्रदेश है। बिहार विविधताओं से भरा प्रदेश है। एक प्रदेश को विजिट करने के लिएएक पर्यटक को जितनी भी तरह की अपेक्षाएं हो सकती हैं, वह सभी संभावनाएं बिहार में मौजूद हैं।उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में जिस तरह से पर्यटन को बढ़ावा देने के
लिए नए सिरे से कार्य किए जा रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले समय में बिहार में पर्यटन के क्षेत्रमें कई गुना वृद्धि होगी।
टीटीएफ में देश के 15 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में टूरऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट्स की भी भागीदारी हो रही है। सभी प्रतिनिधि पटना में बिहार के पर्यटनस्थलों की जानकारी लेंगे और फिर उसे अपने देश और राज्य में प्रचारित और प्रसारित करेंगे।कार्यक्रम के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर,सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट, कार्यशाला आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
इस दौरानदेश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को Bihar के पारंपरिक-धार्मिक के साथ नए इको पर्यटन केंद्रों के बारेमें भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Bulandshahr विस्फोट हादसे में रेस्क्यू आपरेशन पूरा,छह की मौत