आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी से गठबंधन कर
यह साबित कर दिया है यह पार्टी केवल और केवल सत्ता की भूखी है। यह कहना है पूर्वी दिल्ली नगर
निगम के पूर्व मेयर रामनारायण का।
रामनारायण दुबे कहते हैं कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को मुद्दा बना
यह पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन केवल सत्ता के लिए इस पार्टी ने तमाम मर्यादाएं
तोड़ कांग्रेस पार्टी से गठ्बन्धन कर देश की जनता के विशवास को धोखा दिया है। रामनारायण दुबे कहते
हैं
गठबंधन के बावजूद दिल्ली की जनता इन्हें नकार देगी और दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता
पार्टी के प्रत्याशी भारी अन्तराल से जीत दर्ज करेगें। श्री दुबे कहते है दिल्ली की जनता जान चुकी है
आम आदमी पार्टी की सरकार नें भ्रस्टाचार के तमाम रिकार्ड तोड़ डाले है और इस सरकार के दो-दो मंत्री
जेल में बंद है तथा एक दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच चल रही है। इस सरकार की हर फाईल में
भ्रस्टाचार है, मौहल्ला क्लिनिक हो, स्कूलों में कमरे बनवाने का काम हो या आबकारी नीति हो सब जगह
भ्रस्टाचार। श्री दुबे कहते हैं दूसरी ओर भाजपा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी वर्गों के उत्थान के
लिए बहुत कार्य किए है जिसमे किसानों के लिए किसान निधि के माध्यम से आर्थिक सहायता, बहनों के
लिए उज्जवला योजना,
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, इज्जत घर बनाने एवं पक्का मकान
बनाने के लिए आर्थिक सहायता, बच्चियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुकन्या योजना, देश में 80
करोड़ लोगो को मुफ्त राशन, जनधन योजना के माध्यम से बैंक में करोड़ों खाते खुलवाकर जिससे
लाभार्थियों का लाभ का सौ प्रतिशत पैसा सीधा उनके बैंक खाते में जाता है खाते खुलने के कारण कांग्रेस
सरकार के समय पर होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगी।