सरस आजीविका मेले में 15वें दिन उमड़े खरीदार

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित व राष्ट्रीय ग्रामीण
विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेले में शुक्रवार
को वर्कशॉप आयोजित की गई।

जिसमें स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन संवाद तथा बिक्री और संचार
के लिए रणनीति तैयार करने पर फोकस किया गया।

इस अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास
कम्युनिकेशन से कविता शर्मा ने सभी दीदियों को अपने उत्पाद की बिक्री और संचार से संबंधित ज्ञान
दिया। साथ ही ग्राहकों से संवाद करने के भी गुर बताए।


यहां सीआईडीसी के मीडिया एडवाइजर कुमार गिरीश ने कहा कि जितनी गुणवत्ता आपके द्वारा निर्मित
सामान में है उससे कहीं अधिक आपके व्यवहार में होनी चाहिए। इसलिए अपने प्रत्येक कस्टमर के साथ
मधुर व्यवहार रखें। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान की दिल्ली शाख प्रभारी डा. रूचिरा
भट्टाचार्य ने भी पूर्व की भांति सभी दीदियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके व्यवसाय में कुशलता के
लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एनआरएलएम से राजीव सिंघल, अजय कुमार साहू,
एनआईआरडीपीआर के असिस्टेंट डायरेक्टर चिरंजीलाल कटारिया, सुधीर कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद तथा
नरेश कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सरस में चल रही कार्यशालाओं से स्वयं
सहायता समूहों की महिलाओं में मार्केटिंग कौशल बढ़ा है।


मेले के 15वें दिन भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने जमकर खरीदारी की। जबकि यहां विभिन्न स्कूलों
के बच्चों ने भी सरस मेले का आनंद उठाया। असम, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के हैंडीक्राफ्ट
तथा हैंडलूम के उत्पादों की यहां महिलाओं ने खरीदारी की।

, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जा
रहा है। सरस मेलों के माध्यम से लाखों महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। मेले में बच्चों के
खेलकूद व मनोरंजन के लिए भी संसाधन मौजूद हैं। मेले में दिल्ली-नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
के लाखों दर्शक व ग्राहक भाग ले रहे हैं। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की
गई हैं।

Related posts

Leave a Comment