Noida थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 42/2025 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. आशिक पुत्र चमन मलिक उर्फ गुल चमन 2. नकुल पुत्र बिजेन्द्र को वीरपुरा की झाल थाना जारचा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा संगठित गैंग बनाकर जो कि गौकसी की घटना को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करते हैं तथा अनुचित आर्थिक लाभ हेतु गौकसी जैसी घटना को अंजाम देते है। उक्त गैंग के द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए माह मार्च 2025 में इस गैंग के विरूद्ध गैंगस्टर का अभियोग मु0अ0सं0 42/2025 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है।
http://Noida दुकानदार और कार चालक में स्पीकर लगाने को लेकर विवाद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm