Jewar प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में होली की पूर्व संध्या पर हर्षोल्लास से भरा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर रंगों की खुशबू, संगीत की गूंज और आपसी सौहार्द के रंग में सराबोर हो उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा एवं सभी संकाय प्रभारीगण के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक परंपराओं के निर्वहन के साथ हुआ।

Jewar
इसके उपरांत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और इस पावन पर्व की उल्लासमयी शुरुआत की। इस शुभ अवसर को और भी आनंदमय बनाने के लिए विद्यालय के विभिन्न संकाय विभागों के बीच समूह गीत, समूह नृत्य एवं थियेटर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राइमरी विंग, संगीत विभाग, जूनियर विंग एवं डे-बोर्डिंग विभाग ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही पी.आई.एस. तथा आर.के. एकेडमी के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने होली विशेष नृत्य प्रस्तुत कर इस पर्व के रंग में चार चाँद लगा दिए । इसके उपरांत ओपन फ्लोर डांस का आयोजन हुआ, जिसमें सभी शिक्षकों ने एक साथ होली के रंग में रंगकर उल्लास का अनुभव किया। पूरा वातावरण भक्ति और उमंग से ओत-प्रोत हो गया।
http://Noida दुकानदार और कार चालक में स्पीकर लगाने को लेकर विवाद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm