नोएडा में व्यापारियों पर फर्जी रेड : नामी कंपनी के बोर्ड में लगाई आग, डीसीपी- बोले शोषण नहीं होगाबर्दाश्त


व्यापारियों ने लगाई आग
शनिवार को छोटे व्यापारी बरौला के पिलर नंबर 30 पर जमा हुए और नामी कंपनी सुप्रीम पाइप के
खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कंपनी के बोर्ड पर आग लगाकर अपना विरोध दर्ज
कराया।

इस मामले को लेकर व्यापारियों ने नोएडा जोन डीसीपी से लिखित में शिकायत की है। इस लेकर
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल(र) के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सुप्रीम पाइप कंपनी बेवजह
छोटे व्यापारियों को परेशान करने में लगी है। कंपनियां खुद ही सस्ता माल शार्ट कट के तहत बाजारों में
व्यापारियों को बेचती है। फिर अपने वकील के जरिए उस व्यापारी रेड करवाकर उसे फर्जी माल साबित
कर कार्रवाई करती है।

डीएम और पुलिस की वजह से बचा व्यापारी
विकास जैन ने बताया कि इस कंपनी द्वारा ऐसा ही एक मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र सामने आया है।
यहां सुप्रीम पाइप कंपनी द्वारा एक व्यापारी के यहां फर्जी रेड डाली गई। इसके बाद व्यापारी को थाने ले
जाया गया। छह घंटों की लंबी जददोजहद के बाद डीएम और पुलिस की वजह से व्यापारी को छोड़ दिया
गया।


मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी
विकास जैन ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने
बताया कि बिना जांच किसी भी व्यापारी के यहां छापेमारी नहीं की जाएगी। पूरी छानबीन के बाद ही
आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीसीपी को लिखित में शिकायत कर इसकी मांग की है। अगर
इसके बाद भी कुछ नहीं होता है तो वो पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करेंगे। इस
मामले की शिकायत उनसे की जाएगी।


व्यापारियों का नहीं होगा शोषण
इस संबंध में नोएडा जोन डीसीपी विद्या सागर का कहना है कि व्यापारियों का शोषण नहीं होने दिया
जायेगा। व्यापारियों की हर समस्या का निदान किया जायेगा। उनकी हर मांग पर विचार-विमर्श किया जा
रहा है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment