मोदी ने Delhi-NCR में किया 12,200 करोड़ रु की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया,
जिसमें दिल्ली को पहली बार नमो भारत ट्रेन यात्रा सुविधा देने वाले रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(आआरटीएस) के उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद और दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशनों के बीच के नमोभारत कॉरिडोर का उद्घाटन भी शामिल है।श्री मोदी ने इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया और फेज-4 के 26.5किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखी, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपयेहोगी।

उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिये नये अत्याधुनिकभवन की 185 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला भी रखी।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार का प्राथमिक ध्यानबुनियादी ढांचे के विकास पर रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले बुनियादी ढांचे के लिए बजटलगभग दो लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने कहाकि सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी पर जोर दे रही है, जिसमें खासकर शहरों के भीतर और एक शहरको दूसरे से जोड़ने पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे रही हैं औरयुवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीयआवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्लीकी मुख्यमंत्री आतिशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।दिल्ली में आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, उनमें मुख्य फोकसक्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और यात्रा को आसान बनाना है।

http://Mirzapur में किशोर ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दादा-दादी की हत्या की, खुद को भी घायल किया

Related posts

Leave a Comment