Ghaziabad कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार से परेशानी बढ़ी

Ghaziabad कोहरा बढ़ने से शहवासियों की समस्या बढ़ गई है। वहीं, प्रदूषणका स्तर बढ़ते ही ग्रैप तीन की पाबंदियां भी लागू हो गई हैं। शनिवार को तीन दिन बाद न्यूनतमतापमान कम हुआ। यह सात डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर स्थिर है। एक्यूआई310 दर्ज किया गया। शहर में बीते दो दिन से घना कोहरा छाया है। खासकर सुबह के समय दृश्यतालगभग शून्य रही। हालांकि, दोपहर करीब 12 बजे धूप निकली। लगातार दो दिन से सुबह धूप ननिकलने से न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम हो गया।

दोपहर बाद अच्छी धूप खिली, लेकिन चार से पहले ही सूर्य की किरणें दिखनी बंद हो गईं। दिन में थोड़ी राहत मिली, मगर शाम को फिरसर्दी ज्यादा महसूस हुई। लगातार कोहरे की वजह से स्मॉग बढ़ रहा और इस दौरान ग्रैप के मानकोंका भी पालन नहीं होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा। शनिवार को लगातार पांचवें दिन प्रदूषणबढ़ा। शहर में 500 से अधिक साइटों पर निर्माण कार्य चल रहे थे, जो ग्रैप का तीसरा चरण लागूहोते ही रोक दिए गए हैं। इसके अलावा सीवर, जल, नाला, सड़क और आवास से जुड़े 50 से अधिकसरकारी कार्यों पर भी रोक लग गई है।

Related posts

Leave a Comment