Greater noida आबकारी विभाग का प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब कीबिक्री करने वाले सेल्समैन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। विभाग की ओर से शराब की बोतलपर पांच रुपये अधिक वसूलने वाले एक और सेल्समैन के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्जकरवाया गया है। आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि गुरुवार की रात टीम के साथ गोपनीयतरीके से शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बिक्री की जांच की गई।
Greater noida
सूरजपुरकोतवाली क्षेत्र स्थित साकीपुर में एक ठेके पर एक ग्राहक को शराब की बोतल खरीदने के लिए भेजागया। इस दौरान सेल्समैन नवनीत ने शराब की बोतल पर पांच रुपये अधिक वसूले। विभाग की टीमने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेल्समैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्जकरवाया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
http://Delhi पर छाया घना कोहरा न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma