केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने बाजारमें बिक रही पैरासिटामोल सहित 50 से अधिक medicines को निर्धारित गुणवत्ता के अनुरुप नहीं पाया है।सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सीडीएससीओ के परीक्षण में 50 से अधिक दवाएं गुणवत्ता केअनुरुप नहीं पायी गयी है। इन medicines का परीक्षण सीडीएससीओ की कोलकाता प्रयोगशाला ने पिछलेमाह किया था।
medicines
सूत्रों ने बताया कि इनमें पैन डी और प्रतिरोधक, रक्तचाप, मधुमेह, विटामिन, पेटसंक्रमण, कैल्सियम से संबंधित और अन्य दवाएं शामिल हैं। गुणवत्ता में विफल रहने के बाद संबंधितकंपनियों ने इन दवाओं को बाजार से हटाना होगा। ये कंपनिया मूल रुप से सिक्किम, हिमाचल प्रदेशऔर उत्तराखंड की हैं।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Bihar में जीवित्पुत्रिका त्योहार पर स्नान के दौरान डूबने से 43 व्यक्तियों की मौत, तीन लापता