Noida : JP Hospital के सुरक्षा गार्ड के साथ दबंगों ने की मारपीट

Noida, उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना-126 इलाके स्थित JP Hospital केअंदर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दबंग लिफ्ट के बाहर खड़े सुरक्षा गार्डपुरुष और महिला से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिसने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक JP Hospital में कुछ लोग वहां भर्ती मरीज को देखने पहुंचे हुए थे।

JP Hospital

जब वहलिफ्ट में जा रहे थे तो गार्ड ने उनसे वार्ड में जाने की वजह पूछी। इसके बाद वह गार्ड से बहस करनेलगे। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी।बताया जाता है कि हंगामे की आवाज सुनकर महिला गार्ड पहुंची और उन्होंने गार्ड को बचाने काप्रयास किया। इस दौरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई।इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरूकी।एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि JP Hospital में हुई घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और गार्ड से पूरे मामले की जानकारी जुटाई गई।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे कीतलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अपने मरीज से मिलने यह लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे। इस दौरान गार्ड ने वजहपूछी, तो आरोपी उससे उलझ गए।

इस दौरान काफी देर तक बहस हुई और दबंगों ने गार्ड की पिटाईकर दी।

Noida : JP Hospital के सुरक्षा गार्ड के साथ दबंगों ने की मारपीट

Related posts

Leave a Comment