Noida, थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित मोर्चरी के पास से बाइकसवार दो बदमाशों ने राह चलते एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। इस घटना की पीड़ित नेतत्काल शिकायत पुलिस से की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस नेआज लूट करने वाले दोनों शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त होनेमोटरसाइकिल बरामद किया है।
Noida
Noida थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सरजीत पांडे पुत्र रंजीत पांडे नेथाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेक्टर-94 मोर्चरी के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकाकीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधारपर कार्यवाही करते राहुल पुत्र समय सिंह तथा अशोक पुत्र राम सिंह को रायपुर तिराहे के पास पुश्तारोड़ सेक्टर-126 के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 4मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों नेपूछताछ में बताया कि वह राह चलते लोगों से हीरो स्पेलेन्डर पर सवार होकर मोबाइल फोन छीनतेहै। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Bihar में जीवित्पुत्रिका त्योहार पर स्नान के दौरान डूबने से 43 व्यक्तियों की मौत, तीन लापता