Nashik mumbai हाईवे फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में 6 की मौत

Nashik mumbai मुंबई हाईवे फ्लाईओवर पर टेम्पो और मिनी ट्रक की टक्करमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है।महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर शोक जताया है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेनासिक-मुंबई राजमार्ग पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर उन्हेंभावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस हादसे में मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये कीआर्थिक मदद दी जाएगी और घायलों का खर्च सरकार उठाएगी।”


दरअसल, यह घटना रविवार शाम सात बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई। 16 यात्रियों को लेकर एकटेम्पो निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहा था। टेम्पो नासिक के सिडको इलाके की ओर जारहा था। टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे सेटक्कर मार दी, जिसमें कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जारहे हैं, जिनका इलाज जारी है।

नासिक पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनास्थल परपहुंचकर घायलों को मदद पहुंचाई। यातायात शाखा के एसएचओ ने भी मौके पर आकर घायलों कोप्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।हालांकि, दुर्घटना के कारण द्वारका फ्लाईओवर पर तीन किलोमीटर तक यातायात बाधित हो गयाथा,

Related posts

Leave a Comment