दम घुटने से महिला की भी हुई मौत

जांच के दौरान पता चला कि ठंड से बचने के लिए इन्होंने कमरे में रसोई गैस जला रखी थी। कैमरा बंद
होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड बन गई। जिसके कारण पप्पू और उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं
उसकी पत्नी उजमा बेहोश पड़ी है। गंभीर हालत में उजमा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
कराया गया। उपचार के दौरान देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया की पोस्टमार्टम
कराकर उसका के शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


मामले की जानकारी देते हुए थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 26 जनवरी को
छिजारसी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी थी, कि उसके मकान में किराए पर रहने वाला
पीलीभीत निवासी पप्पू का दरवाजा अंदर से बंद है, और वह दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना के आधार
पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो अंदर पप्पू और उसका 4 माह का बेटा मृत
पड़े हुए मिले। कमरे में पप्पू की पत्नी उजमा गंभीर हालत में बेहोश पड़ी हुई थी।

Related posts

Leave a Comment