Jammu Kashmir में भीषण ठंड, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा

Jammu Kashmir में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्‍य से नीचेपहुंच गया। बढ़ती ठंड के चलते वहां सामान्‍य जनजीवन प्रभावित हुआ है।श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुलमर्ग और पहलगाममें यह माइनस 6.5 और माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा।जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा शहर में 6, बटोटे में 2.6, बनिहाल मेंमाइनस 0.6 और भद्रवाह में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, “13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से साफऔर शुष्क रहेगा। 14 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा।

15 और 16 जनवरी कोआमतौर पर बादल छाए रहेंगे और 16 जनवरी की सुबह के समय ऊंचाई वाले इलाकों में हल्कीबर्फबारी होगी। 17 से 19 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और 19 तारीख तक बारिश कीसंभावना नहीं दिख रही है।”इसके साथ ही पर्यटकों और यात्रियों को यातायात विभाग द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करने कीसलाह दी गई है।जम्मू संभाग में लोगों ने ‘लोहड़ी’ त्योहार मनाया, जो सर्दी के मौसम के खत्म होने का प्रतीक है।आम तौर पर माना जाता है

Related posts

Leave a Comment