Women’s Asia Cup: श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया, भारत के साथ होगाफाइनल मैच

Women’s Asia Cup 2024 में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को दूसरेसेमीफाइनल मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है। अब 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका की महिलाटीम का फाइनल मैच होगा। दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवरमें 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुएयह टारगेट हासिल कर लिया।

पाकिस्तान महिला टीम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने कुछना कुछ योगदान दिया, लेकिन एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सकी थीं।विकेटकीपर मुनीबा अली ने सर्वाधिक 37 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान निदा डार ने 17 गेंदोंपर 23 और फातिमा सना ने भी 17 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर सेउदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहार ने 2-2 विकेट लिए थे।

141 रनों के टारगेट का पीछा करतेहुए श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही और टीम की ओपनर विशमी गुणरत्ने बगैर खाता खोले आउटहो गईं।श्रीलंका के मध्यक्रम की लड़खड़ाहट के बावजूद यह टीम टारगेट चेज करने में सफल रही, क्योंकि
टीम की दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अथापट्टू ने 48 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारीखेली। विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने भी 22 गेंदों पर नाबाद 24 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। निदा डार,ओमैमा सोहेल ने भी 1-1 विकेट लिया। इससे पहले 26 जुलाई को दिन में हुए पहले सेमीफाइनलमैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया

Related posts

Leave a Comment