गाजियाबाद में कार में चल रहा था fetal sex determination परीक्षण, महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद, डासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे कार में fetal sex determination करने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर आरोपीदलाल मीनाक्षी उर्फ मीनू को पकड़ लिया। आरोपी महिला संजयनगर में ब्लड कलेक्शन सेंटर चलातीहै। महिला से 500 रुपये बरामद हुए हैं।

अल्ट्रासाउंड करने वाला आरोपी एएम गौड़ अपनी गाड़ीसहित भाग निकला। मामले की रिपोर्ट मसूरी थाने में दर्ज कराई है।
पीसीपीएनडीटी के नोडल डॉ. अनुराग संजोग ने बताया कि सोनीपत के एसीएमओ डॉ. सुमित कौशिकऔर एसएमओ डॉ. जितेंद्र की टीम ने डिकाॅय के सहयोग से लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह कोपकड़ने की योजना बनाई गई थी। महिला डिकॉय का फोन पर संपर्क मीनाक्षी उर्फ मीनू त्यागी सेहुआ।

fetal sex determination कराने के लिए मीनाक्षी व डिकॉय के बीच 16 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।पहले उसने महिला डिकॉय से 35 हजार रुपये मांगे थे। मीनाक्षी, महिला डिकॉय को गाड़ी में बैठाकरडासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंची। वहां पुल के नीचे एक कार खड़ी थी।

उस दौरानकार के अंदर एएम गौड़ नाम के युवक ने बिना किसी कागजी कार्रवाई के महिला का अल्ट्रासाउंडकिया और गर्भ में बेटा बताया। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुल के नीचे पहुंची।आरोपी चालक गाड़ी सहित भाग गया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Noidaपश्चिम बंगाल से Ganja लाकर Delhi-NCR में बेचने वाली महिला गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment