Delhi, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम(RRTS) ने सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम आगेबढ़ाया है। दिल्ली से मेरठ के बीच कुल 25 RRTS स्टेशनों पर तैयार किए जा रहे प्रत्येक
पार्किंग स्थलों पर 8,000 से अधिक वाहन एकसाथ खड़ा हो सकेंगे।एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने गुरुवार को बताया कि नमो भारत ट्रेन सेवाएं एनसीआर मेंरीजनल केंद्रों को उच्चगति से कनेक्ट कर रही हैं।

RRTS स्टेशनों को रणनीतिक रूप से 5 से10 किमी की औसत दूरी पर विकसित किया जा रहा है। एनसीआरटीसी इस दिशा में यात्रियों कीसुविधा के लिए स्टेशन पार्किंग क्षेत्रों में पर्याप्त स्थान प्रदान कर रही है, ताकि यात्री अपने निजीवाहनों को पार्किंग करके नमो भारत ट्रेनों की आरामदायक, सुरक्षित और विश्वसनीय सवारी का आनंदले सकें। इससे न केवल Delhi-Meerut मार्ग पर निजी वाहनों का भार काफी कम होगा बल्कि सड़कदुर्घटनाओं को भी रोकने में सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम करने में मददमिलेगी।
Delhi-Meerut RRTS कॉरिडोर
अनुमान है कि सम्पूर्ण Delhi-Meerut कॉरिडोर तैयार होने के बाद सार्वजनिक परिवहन के उपयोग कोबढ़ावा मिलेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन उपयोग की मौजूदा 37 प्रतिशत की हिस्सेदरी बढ़कर 63प्रतिशत तक हो जाएगी। आरआरटीएस कॉरिडोर पर तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 1,600 सेअधिक चारपहिया और 6,500 से अधिक दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी।
इनपार्किंग स्थलों पर सिर्फ पिक और ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तककोई शुल्क नहीं है। 10 मिनट के बाद और 6 घंटों तक साइकिल के लिए 5 रुपये, दोपहिया वाहनोंके लिए 10 रुपये और चारपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये शुल्क लगेगा। वहीं 6 से 12 घंटे के लिएसाइकिल के लिए 5 रुपये, दोपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये और कारों के लिए 50 रुपये और 12घंटे के बाद आरआरटीएस संचालन के घंटे समाप्त होने तक साइकिल के लिए 10 रुपये, दोपहिया के
लिए 30 रुपये और कारों के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा।

दिल्ली से मेरठ तक पूरे आरआरटीएस कॉरिडोर पर 25 स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर पार्किंग स्थलविकसित किए जा रहे हैं। आरआरटीएस स्टेशनों पर अब तक की सबसे बड़ी पार्किंग मेरठ साउथस्टेशन पर बनाई जा चुकी है, जहां करीब 300 कारें और 900 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकतेहैं। वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन पर विकसित की जा रही है, जहांकरीब 275 कारें और 900 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Read this also:-http://Gonda में Rail Accident : चार लोगों की मौत, 20 घायल