Delhi Ncr में लगातार हो रही Rain ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी है। गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों में झमाझम Rain हुई, जिससे मौसमतो सुहाना हो गया है, लेकिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने येलोअलर्ट जारी कर दिया है।Rain के बाद तापमान में कमी आई और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया।अच्छेमौसम के साथ कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है।
जलभराव की वजह से कई जगहों परट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।कुछ घंटों की Rain ने Delhi के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। निकासी कीव्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार काफीधीमी हो गई।महरौली बदरपुर रोड पर कई किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। कई वाहन पानी में आधेडूबे दिखे। ऑफिस, स्कूल और बाजारों के लिए निकले लोगों को पानी में भारी मुसीबतों का सामनाकरना पड़ा।
Rain
स्थानीय महिला ने कहा कि भारी Rain के बाद जलभराव से बहुत बुरा हाल है। हर साल बारिश केमौसम में इस इलाके में घुटनों तक पानी भर जाता है। सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम है, और पैदलचलने के लिए भी जगह नहीं है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कोई साधन भी नहीं मिल रहा है।काफी देर तक सड़कों पर ऑटो रिक्शा और बस का इंतजार करना पड़ रहा है।मनवीर सिंह भी जलभराव के कारण डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। साकेत कोर्ट जाने के लिएमुझे लंबा इंतजार करना पड़ा।
जलभराव की वजह से बस और ऑटो रिक्शा नहीं मिल रहा है। घुटनोंतक पानी भरा हुआ है, बारिश के मौसम में इस इलाके की हमेशा यही स्थिति रहती है।वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके चलते येलो अलर्टजारी कर दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक लोधी रोड पर 9.2 सेमी की Rain, सफदरगंज में7.7 सेमी की बारिश, अयान नगर में 6.2 सेमी की Rainपालम में 5.4 और रिज एरिया में 1.8सेमी की Rain दर्ज की गई।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma